*थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा डीजल चोर गिरोह के 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
*डीजल चोरी गिरोह का खुलासा करके चोरी के डीजल व उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
लखीमपुर खीरी। दिनांक 07 जनवरी 2024 को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व चेकिंग अभियान के दौरान मारुति स्विफ्ट न. DL9C 9827 के साथ डीजल चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्तगण 01.विकास सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना नि० ग्राम शामतगंज थाना सदर बाजार जनपद शाहजहापुर 02.राजवीर पुत्र रामभरोसे नि० ग्रा. मैनिया थाना पुवाया जिला शाहजहांपुर 03.राजा पुत्र पप्पू नि० टाउनहाल बाडूजयी थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर 04.बलदीप राज पुत्र रामबाबू नि० सैनी कालोनी थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर 05.सुनील सिंह पुत्र गोवर्धन नि० ओसरी थाना मैगलगंज जिला खीरी को मय चोरी किये गये डीजल व उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मैगलगंज पर मु0अ0सं0 03/024 धारा 401/413/411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*बरामद माल का विवरण-*
1.एक अदद सफेद कार सुजुकी नं0 DL9C 9827
2.दो खाली जरी कैन प्लास्टिक की
3.एक अदद प्लास्टिक की बाल्टी व कुप्पी
4.एक अदद तेल नापने का पैमाना 05 ली0 लोहा का
5.एक अदद तेल निकालने की मशीन
6.लगभग 100 ली० डीजल दो जरीकैन प्लास्टिक की।
*गिरफ्तार करने वाली टीम* उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र,का0 जीशान अली,का0 इकराम खां,का0 अजय कुमार,का0 विवेक वर्मा थाना मैगलगंज जनपद खीरी शामिल रहे।