Breaking News

थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगो में 05 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगो में 05 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 07 जनवरी 2024 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा अलग – अलग स्थानों से 05 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण*
तेजपाल पुत्र भूप रैदास निवासी ग्राम मीलपुरवा मजरा सरवा थाना फूलबेहड़ खीरी संबंधित मु0नं0 – 4308-23 धारा 60 आबकारी अधि0।मंशाराम पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मीलपुरवा मजरा सरवा थाना फूलबेहड़ खीरी संबंधित मु0नं0 – 1666-19 धारा 60 आबकारी अधि0। शिवभोले पुत्र सोहन चौरसिया निवासी ग्राम तेतारपुर पूरब थाना फूलबेहड़ खीरी संबंधित मु0नं0 – 4789-14 धारा 25 आर्मस एक्ट ।राजेश पुत्र फकीरा निवासी खइया थाना फूलबेहड़ खीरी संबंधित मु0नं0 – 3063-16 धारा 60 आबकारी अधि0।रामदयाल पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी ग्राम देवरिया थाना फूलबेहड़ खीरी संबंधित मु0नं0 – 1207/2014 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि0 ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* उ0नि0 महेन्द्र राम शर्मा,उ0नि0 अशोक कुमार यादव,म0उ0नि0 कंचन सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार,का0 दीपान्शु,का0 अंगद यादव,का0 बलवीर सिंह,का0 सुनील कुमार,का0 राहुल कुमार जानीवाल, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *