*डकैती की योजना बनाते हुए 08 शातिर अन्तर्राज्यीय चोर लुटेरे गिरफ्तार*
*अनुराग मिश्रा/सुपर फास्ट टाइम्स*
हैदराबाद खीरी 27 दिसंबर। थाना हैदराबाद पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा लूट व चोरी कर मोबाइल फोन लूटने व चोरी करने वाले गिरोह को डकैती की योजना बनाते हुए 08 शातिर अन्तर्राज्यीय लुटेरो/चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे/चोरी किये गये 67 मोबाइल फोन व घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल टार्च रस्सी तमंचा व कारतूस बरामद।
अभियुक्तगणों का एक गैंग है जो संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ हेतु लूट चोरी आदि जैसी घटनाए जनपद खीरी व आस पास के जनपदों में कारित करते है गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को थाना हैदराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भेलवा मोड से बाजार से घर वापस जाते समय रिजवान अली का मोबाइल फोन छीन लेने व थाना मितौली पर दिनांक 20 दिसंबर 2023 को सब्जी लेने कस्बा मितौली गये नूर मोहम्मद का मोबाइल फोन चोरी कर लेने व थाना खीरी पर दिनांक 22 दिसंबर 2023 को ग्राम लघुचा बाजार से अनिल कुमार का मोबाइल फोन चोरी कर लेने व थाना पढुआ पर दिनांक 22 दिसंबर 2023 को ढकेरवा बाजार से शत्रोहनलाल को मोबाइल फोन चोरी कर लेने जैसी घटनायें कारित की गयी थीं। जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों पर 1.मु0अ0स0 519/2023 धारा 392 भा0द0वि0, 2. मु0अ0स0 593/2023 धारा 379 भा0द0वि0, 3. 592/2023 धारा 379 भा0द0वि0, 4.मु0अ0स0 248/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण -*
1. शेख लाडला पुत्र शेख मकवा निवासी ग्राम महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 22 वर्ष, 2. मो0 हफीज पुत्र शेख दुक्खू निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 32 वर्ष, 3. हसीम मुस्तफा पुत्र मो0 केताब शेख निवासी खास चाँदपुर थाना कलिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल उम्र करीब 23 वर्ष, 4. शेख मुजफ्फर पुत्र शेख नईम निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 20 वर्ष, 5. शेखजिगर पुत्र शेखरब्बुल निवासी बेरिया नबाबीटोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 22 वर्ष, 6. शेख मुबारक पुत्र शेखरब्बुल निवासी बेरिया नबाबीटोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 20 वर्ष, 7. सैफ अली पुत्र मुनब्बर निवासी गोलहापुर मजरा छाउछ थाना कोतवाली सदर खीरी उम्र करीब 24 वर्ष, 8. अबरार पुत्र निसार निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर खीरी उम्र 26 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण –*
अभियुक्तगणों के पास से चोरी/लूट कर अर्जित किये गये 67 मोबाइल फोन, 01 अदद कूट रचित नम्बरप्लेट लगी मोटर साइकिल डिस्कवर, 01 अदद स्कूटी होण्डा एक्टीवा, 02 अदद तमन्चा व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 बैग मे 02 अदद टार्च नायलान की रस्सी व 1360 रुपये जामा तलाशी में बरामद किए गये।
*अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.अजीत कुमार थानाध्यक्ष थाना हैदराबाद, 2. उ0नि0 जितेन्द्र पाल सिंह थाना हैदराबाद, 3.उ0नि0 जयप्रकाश यादव थाना हैदाबाद, 4. हे0का0 राजेन्द्र सिंह थाना हैदाराबाद, 5.हे0का0 सुशील कुमार थाना हैदराबाद, 6. हे0का0 राकेश यादव थाना हैदाराबाद, 7. का0 धीरज यादव थाना हैदाराबाद, 8. का0 नितीश यादव थाना हैदाराबाद , 9.का0 आकाश यादव थाना हैदाराबाद, 10.का0 अरविन्द कुमार थाना हैदराबाद, 11.का0 प्रेमशंकर थाना हैदराबाद, 12.का0 संजीव कुमार थाना हैदराबाद, 13.हे0का0 आशीष सिंह चौहान सर्विलांस सेल, 14. का0 रजनीश प्रताप सिंह सर्विलांस सेल, 15.का0 सिकन्दर सर्विलांस सेल, 16.का0 अजीत यादव सर्विलांस सेल खीरी शामिल रहे।