*रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी*
सुपर फ़ास्ट टाइम्स
संवाददाता/मोहम्मद अहमद
बाराबंकी। 31.जुलाई,को जनपद बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 10 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त हुए,निरीक्षक (ना.पु.) राकेश कुमार सिंह, निरीक्षक (ना.पु.) हरी प्रसाद,उ.नि.(ना.पु.) अशोक कुमार,उ.नि. (ना.पु.) रामपाल सिंह परिहार,उ.नि. (ना.पु.) कृष्ण कुमार त्रिपाठी,उ.नि. (ना.पु.) अवधेश कुमार त्रिपाठी,उ.नि. (ना.पु.) राम देव प्रसाद,उ.नि. (ना.पु.) अवधेश कुमार पाण्डेय,मुख्य आरक्षी (चालक) हनुमान दास यादव,फायर मैन (चालक) परशुराम निषाद को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहें।