Trump vs Musk: अमेरिका के मशहूर अरबपति टेक्नोलॉजी उद्यमी एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की खटास अब खुली राजनीतिक लड़ाई में बदलती दिख रही है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के नए टैक्स और खर्च वाले बिल को ‘घिनौना और घोर अन्यायपूर्ण’ बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की. उन्होंने न सिर्फ इस बिल को देश के लिए खतरनाक कहा, बल्कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग (इम्पीचमेंट) का सुझाव भी दिया. इसके साथ ही मस्क ने आरोप लगाया कि अमेरिकी सरकार उनकी जेफ्री एपस्टीन से कथित संबंधों को जानबूझकर छुपा रही है.
मस्क बनाएंगे ‘अमेरिका पार्टी’
इस टकराव में नया मोड़ तब आया जब मस्क ने ऐलान किया कि अगर ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ सीनेट से पास हो गया, तो वे खुद अपनी एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे, जिसका नाम होगा ‘अमेरिका पार्टी’. यह बिल अब सीनेट से पास हो चुका है और मस्क की यह घोषणा अब वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन चुकी है. मस्क ने इस बिल को ‘पागलपन’ करार देते हुए चेतावनी दी कि इससे अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा.
चीन में मस्क को जबरदस्त समर्थन
बिल पास होने के चंद घंटों के भीतर ही चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर हैशटैग #MuskWantsToBuildAnAmericaParty ट्रेंड करने लगा. अब तक इसे 3.7 करोड़ से ज्याद बार देखा जा चुका है. वहां के यूजर्स मस्क की टेक सोच और राजनीतिक साहस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘अगर एलन मस्क एक राजनीतिक पार्टी बनाते हैं, तो उनकी टेक सोच राजनीति में नई ऊर्जा ला सकती है.’ एक और यूजर ने कहा- ‘जब बहुत हो जाए, तो सहना बंद कर देना चाहिए.’ लेकिन सबसे ज्यादा वायरल हुआ कमेंट रहा- ‘मस्क भाई, आपके साथ हमारे एक अरब लोग खड़े हैं.’
चीन में मस्क की लोकप्रियता कोई नई बात नहीं है. टेस्ला चीन की उन चुनिंदा पश्चिमी कंपनियों में है जो वहां के घरेलू ब्रांड्स को सीधी टक्कर देती हैं. इसके अलावा वॉल्टर इसाकसन द्वारा लिखी गई उनकी जीवनी चीन में बेस्टसेलर रही है. मस्क की मां मेए मस्क भी वहां एक जानी-पहचानी हस्ती हैं. साथ ही उनकी चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से भी करीबी मानी जाती है.
ट्रंप का हमला और मस्क की तीखी प्रतिक्रिया
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कटाक्ष करते हुए लिखा – ‘अगर सरकार की सब्सिडी न मिले तो मस्क को अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा.’ इस पर मस्क ने भी बिना देरी के पलटवार करते हुए कहा, ‘अगर हिम्मत है तो सारी सब्सिडी बंद कर दो. मैं खुद कह रहा हूं, सब कुछ बंद कर दो. अभी.’