Breaking News

एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम में 101 पौध रोपित किये गए

*”एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम में 101 पौध रोपित किये गए*

सुपर फ़ास्ट टाइम्स

संवाददाता/मोहम्मद अहमद

बाराबंकी। पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ अभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम में 101 पौध रोपित किये गए। रविवार को डॉ0भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति,पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हैदरगढ़ ओवरब्रिज के निकट सहदेव प्रसाद के प्लाट में 101 पौधे रोपित किये गए। इससे पूर्व सुबह 06:00 बजे डॉ0 अम्बेडकर पार्क, संविधान चौक (नाका सतरिख) में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके पेड़ लगाने, पेड़ बचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगाचार्य डॉ शशि कुमार अवस्थी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के जुड़ना, प्रकृति से प्रेम करना, प्रकृति का संरक्षण करना यह सभी कार्य ईश्वरीय हैं। समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी से अपील किया कि वे अपने घरों में पौध बैंक बनाएं, दूध, चिप्स आदि के खाली पैकेट, पानी की बोतलें आदि में मिट्टी भरकर उसमे नीम, जामुन, आम, पीपल आदि जो भी बीज आपको मिले उन्हें उगाएं और लोगो के शुभ अवसरों पर उपहार स्वरूप दें तथा उन्हें रोपित व संरक्षित करने के लिए प्रेरित करें। समिति के महासचिव राम औतार ने रोपित किये गए पौधों की नियमित निगरानी करने पर बल दिया। वहीं कोषाध्यक्ष जेएल भास्कर ने कहा कि जन्मदिन आदि के मौके पर मंहगे उपहार की बजाय पौधे ही दिए जाने चाहिए। सहदेव प्रसाद ने सभी को पौधरोपण के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, राजेन्द्र कनौजिया, सचिव मंशाराम कनौजिया, उपसचिव विनोद कुमार, रमेश चौधरी, आनंद चौधरी, केशनलाल, राम दयाल, कमलेश कुमार, सियाराम वर्मा, राम प्रगट कनौजिया, डॉ0 सतीश गौतम, अमित कुमार सहित कई लोगों ने पौधरोपित किया।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *