डीडीयू:गणित विभाग में जल्द स्थापित होगी 25 कंप्यूटर की प्रयोगशाला-प्रो.पूनम टंडन
मुख्य संवाददाता(शाश्वत राम तिवारी)
गोरखपुर।सुपर फास्ट टाइम्स
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो.पूनम टंडन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती एवं श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने किया। कुलपति ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र- छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी तथा कंप्यूटर आधारित दक्षता को समय की मांग बताया। कुलपति ने कहा कि गणित विभाग मशीन लर्निग जैसे पाठ्यक्रम चलाकर पूर्वांचल के विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाये। कुलपति ने घोषणा करते हुए कहा कि गणित विभाग में पच्चीस कंप्यूटर की प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.रमेश चंद्र श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो.जेपी विश्वकर्मा,प्रो.ध्रुव नारायण ने व्यापक रुप से उनके जीवन व गणित के क्षेत्र में उनके योगदान से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया। विभागाध्यक्ष प्रो.विजय कुमार ने भविष्य में गणितीय विज्ञान के क्षेत्र में असीमित अवसरों से शोध छात्रों सहित सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अर्चना सिंह भदौरिया एवं अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन डॉ.राजेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर को प्रो.सुधीर कुमार श्रीवास्तव,प्रो.विजय शंकर वर्मा, प्रो.उमा श्रीवास्तव, प्रो.हिमांशु पाण्डेय सहित विभाग के सभी शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।