Breaking News

पाकिस्तान से दुबई के रास्ते भारत पहुंचे 39 कंटेनर, ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट में सामने आई तस्करी की बड़ी साजिश।

 

DRI action on Illegal Pakistani Imports: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट” के तहत पाकिस्तान से अवैध रूप से लाए जा रहे माल की खेप को जब्त किया है. यह माल तीसरे देशों, खासकर दुबई (UAE) के रास्ते भारत में लाया जा रहा था.

अब तक की कार्रवाई में DRI ने 1,115 मीट्रिक टन अवैध माल से भरे 39 कंटेनरों को जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये सामान भारत सरकार की आयात नीति के स्पष्ट उल्लंघन और पाकिस्तान से माल के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात/ट्रांजिट पर लगे प्रतिबंधों के खिलाफ पाया गया. इस मामले में एक आयातक फर्म के साझेदार को गुरुवार (26 जून, 2025) को गिरफ्तार किया गया है.

पहलगाम हमले के बाद बंद हैं पाकिस्तान से सभी तरह के आयात

सरकार ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद 2 मई, 2025 से पाकिस्तान से किसी भी प्रकार के सामान के आयात या ट्रांजिट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. इससे पहले ऐसे आयातों पर 200% कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी. हालांकि, कुछ आयातक इस प्रतिबंध को धोखा देकर माल की उत्पत्ति का गलत विवरण देते हुए और शिपिंग दस्तावेजों में हेरफेर कर पाकिस्तान से जुड़ा माल भारत ला रहे थे.

नावा शेवा पोर्ट पर पकड़े गए दो मामलों में, खेप को यूएई मूल का दिखाया गया था, जबकि जांच में साफ हुआ कि सामान पाकिस्तान के कराची पोर्ट से दुबई के जेबेल अली पोर्ट के रास्ते भारत लाया गया.

पाकिस्तान से पहले दुबई भेजा था माल, कंटेनर बदलकर भारत किया रवाना

जांच में यह भी सामने आया कि माल को पहले पाकिस्तान से दुबई भेजा गया और वहां कंटेनरों व जहाजों को बदलकर उसे भारत के लिए रवाना किया गया. दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने पर पाकिस्तानी संस्थाओं के साथ फाइनेंशियल लिंक भी मिले हैं, जिससे अवैध फंडिंग और सुरक्षा पर गंभीर खतरे के संकेत मिलते हैं.

डीआरआई ने मामले में की सख्त कार्रवाई

DRI ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ और मौजूदा सुरक्षा माहौल को ध्यान में रखते हुए इस निगरानी को और सख्त किया और डेटा एनालिटिक्स व इंटेलिजेंस के जरिए हाई वैल्यू खेपों को टारगेट कर जब्त किया.

About SFT-ADMIN

Check Also

महागठबंधन में फूट, सीटों का ऐलान नहीं हुआ; एक पार्टी ने पहले ही 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *