Breaking News

GDA का मानबेला कन्वेंशन सेंटर जल्द होगा लोकार्पित, संचालन फर्म तय, बुकिंग भी शुरू होने वाली

गोरखपुर के मानबेला में बना कन्वेंशन सेंटर अब पूरी तरह तैयार है और जल्द ही इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और अगले 15 दिनों में उद्घाटन की संभावना है। हालांकि, तिथि अभी तय नहीं हुई है।

कन्वेंशन सेंटर के संचालन के लिए एक फर्म का चयन कर दिया गया है। इसके अंतर्गत विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम कम खर्च में आयोजित किए जा सकेंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को विशेष रियायत दी जाएगी और वे केवल लगभग 11 हजार रुपये में यहां कार्यक्रम कर सकेंगे। अनुबंध के अनुसार, साल में कम से कम 26 आयोजन अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए कराए जाएंगे।

सेंटर में दो बड़े हॉल बनाए गए हैं – एक 200 लोगों की क्षमता वाला और दूसरा 100 लोगों की क्षमता वाला। ग्राउंड फ्लोर पर डबल हाइट लॉबी, सुसज्जित किचन, स्टोर रूम और शौचालय की व्यवस्था की गई है, जबकि प्रथम तल पर 100 लोगों का हॉल और आकर्षक साज-सज्जा की व्यवस्था की गई है।

जीडीए को इस कन्वेंशन सेंटर से हर साल 33 लाख रुपये किराए के रूप में मिलेंगे। संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी चयनित फर्म की होगी। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, लोकार्पण कार्यक्रम के बाद आगामी विवाह सीजन से यहां बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

About SFT-ADMIN

Check Also

“न्यू नोएडा के लिए मुआवजा दर तय करने की जिम्मेदारी अब शासन पर, ग्रेटर नोएडा फेज-2 के आधार पर दरें तय होने की चर्चा, 80 गांव होंगे शामिल”

  न्यू नोएडा के लिए 80 गांव की जमीन अधिग्रहीत की जानी है। किसानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *