गोरखपुर के गीडा सेक्टर-7 में प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) लगभग तैयार हो चुका है। पांच एकड़ जमीन पर बन रहे इस संस्थान का करीब 95% काम पूरा कर लिया गया है और अगले महीने के अंत तक इसे पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा।
फिलहाल गोरखपुर में रेडिसन ब्लू और कोर्टयार्ड बाय मैरिएट जैसे पांच सितारा होटल संचालित हैं। इसके अलावा ताज विवांता और हयात जैसे बड़े होटल भी निर्माणाधीन हैं। रामगढ़ताल क्षेत्र में क्रूज़, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और नए रिजॉर्ट्स के साथ पर्यटन सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी वजह से इस क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग बढ़ेगी, जिसे यह नया संस्थान पूरा करेगा।
पर्यटन विभाग का प्रोजेक्ट
यह परियोजना पर्यटन विभाग की पहल पर बनाई जा रही है और निर्माण कार्य सी एंड डीएस यूनिट-14 के माध्यम से कराया जा रहा है। पहले चरण में प्रशासनिक ब्लॉक, कक्षाएं, कॉमन हॉल, किचन, अंडरग्राउंड पार्किंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, फायर सेफ्टी और पाइपलाइन जैसी सुविधाओं का काम शामिल है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, संस्थान का लोकार्पण अगले माह कभी भी हो सकता है।
दूसरे चरण में हॉस्टल का निर्माण
संस्थान के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे। इसमें 128 कमरों वाला पांच मंजिला बॉयज़ हॉस्टल और 84 कमरों वाला पांच मंजिला गर्ल्स हॉस्टल शामिल होगा। इस चरण पर लगभग 46.81 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और इसे मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस तरह गोरखपुर का SIHM न सिर्फ होटल मैनेजमेंट बल्कि पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में रोजगार व प्रशिक्षण का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।