लंबे इंतज़ार के बाद शुक्रवार को शुभांशु शुक्ला अपने अलीगंज स्थित घर पहुंचे। उनके आने पर परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल देखने को मिला। घर को फूलों और रंगीन सजावट से सजाया गया था, जहां परिवार ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी साथ मौजूद रहे।
फूल-मालाओं और पकवानों से हुआ स्वागत
शुभांशु के घर लौटने की खुशी में घर को फूलों की माला से सजाया गया था। दरवाज़े पर कदम रखते ही परिवार वालों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया। मां आशा देवी ने बेटे के लिए उनकी पसंद का मूंगदाल का हलवा और कई विशेष व्यंजन तैयार किए। उन्होंने कहा, “बेटे की वापसी हमारे लिए बेहद खास पल है, इसलिए खास तैयारी की गई थी।”
पड़ोसियों में भी दिखा उत्साह
शुभांशु के आने की खबर सुनकर मोहल्ले के लोग भी मिलने पहुंचे। पड़ोस की राखी ने कहा कि भैया को इतने दिनों बाद देखकर बहुत खुशी हुई। वहीं अचल वाजपेई ने बताया कि शुभांशु का घर लौटना पूरे इलाके के लिए गौरव की बात है।
परिवार के लिए भावुक पल
शुभांशु के भाई आशीष दीक्षित ने कहा कि यह पल पूरे परिवार के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित था। उनके घर आने से परिवार की खुशी दोगुनी हो गई।
करीब डेढ़ साल बाद शुभांशु की वापसी से अलीगंज की गलियां रोशनी और उल्लास से भर उठीं। परिवार और मोहल्ले वालों के बीच माहौल मानो किसी त्योहार जैसा हो गया।