रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (5 सितंबर, 2025) को रूस-भारत-चीन (RIC) के बीच संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत-चीन रिश्तों को दर्शाने के लिए ‘ड्रैगन और हाथी के डांस’ का उदाहरण दिया था। पुतिन ने कहा कि बाद में इसमें रूस के प्रतीक भालू को भी शामिल कर लिया गया।
ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम 2025 में अपने संबोधन के दौरान पुतिन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि रूस के सुदूर-पूर्वी इलाके का प्रतीक भालू की जगह बाघ भी हो सकता है, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा बाघ इसी क्षेत्र की नस्ल का है। उन्होंने अमूर या साइबेरियन बाघ की ओर इशारा करते हुए यह बात रखी।
पुतिन ने अमेरिका के प्रतीक चिन्ह को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अमेरिका का दो सिर वाला गरुड़ केवल पूर्व और पश्चिम की ओर देखता है, जबकि यह भी ध्यान रखना चाहिए कि दक्षिण भी मौजूद है।
साल 1998 में रूस की ओर से प्रस्तावित RIC का उद्देश्य वैश्विक मुद्दों पर तीनों बड़ी शक्तियों के बीच सहयोग को बढ़ाना और BRICS जैसे गैर-पश्चिमी गठबंधनों को मजबूत करना है।
इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, चीन और भारत के बढ़ते रिश्तों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमने भारत और रूस को गहरे अंधेरे चीन में खो दिया है और उम्मीद है कि ये साथ में लंबे और समृद्ध भविष्य का आनंद लें।
पिछले हफ्ते चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में मेजबानी की थी।