Breaking News

एशिया कप से पहले नेट्स का रोमांच: भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने, जानिए मैदान की रिपोर्ट

एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान खिलाड़ी नेट्स में आमने-सामने, बिना बातचीत किए की प्रैक्टिस

एशिया कप 2025 आज से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया और पाकिस्तान यूएई पहुंच चुकी हैं और अपने-अपने ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रही हैं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों टीमें एक ही जगह पर भी आईं, लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों कैंप्स ने अपनी-अपनी प्रैक्टिस पूरी की और बिना बातचीत के मैदान से लौट गए, जिससे साफ हुआ कि मैदान पर उतरने से पहले दोनों टीमें पूरी तरह केंद्रित हैं।

भारतीय टीम की तैयारी
भारतीय टीम ने दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अपना दूसरा ट्रेनिंग सेशन रखा, जो तीन घंटे से ज्यादा चला। सभी स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों ने एक-एक घंटे तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। कोच गौतम गंभीर ने टीम की तैयारी पर कड़ी नजर रखी। ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स ने खिलाड़ियों को फिटनेस ड्रिल कराई, जबकि सितांशु कोटक स्कोरिंग का जिम्मा संभालते नजर आए।

पाकिस्तान की प्रैक्टिस
पाकिस्तान की टीम ने नेट्स के अलग हिस्से में प्रैक्टिस की, जहां पिच टर्न और असमान उछाल दे रही थी। यह साफ दिखाता है कि वे भारत के खिलाफ बड़े मैच से पहले कठिन परिस्थितियों में खुद को तैयार करना चाहते हैं।

ब्रोंको फिटनेस ड्रिल
शनिवार शाम भारतीय टीम ने खास फिटनेस ड्रिल ‘ब्रोंको टेस्ट’ किया। खिलाड़ियों को पांच-पांच के तीन ग्रुप में बांटा गया और गौतम गंभीर ने टीम को प्रोत्साहित किया। इस ड्रिल का उद्देश्य खिलाड़ियों को मैच के दिन की परिस्थितियों के लिए तैयार करना था।

हाई-वोल्टेज मुकाबले पर निगाहें
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर को हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी में होगा। टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी। लेकिन फैंस की सबसे बड़ी निगाहें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। पुलवामा हमले के बाद यह दोनों टीमों के बीच पहला टकराव होगा, इसलिए मैच को लेकर उत्साह चरम पर है।

About SFT-ADMIN

Check Also

ODI टीम का कप्तान बनने पर शुभमन गिल की खुशी में गौतम गंभीर के घर पार्टी, कोच ने रखा स्पेशल न्योता

भारतीय क्रिकेट टीम कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जहां वनडे और टी20 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *