Breaking News

कानपुर में 24 घंटे में 4 डिग्री तापमान की गिरावट, उमस भरी गर्मी से राहत, आज बारिश के आसार।

मौसम का मिजाज बदला, बादलों ने घेरा आसमान

कानपुर में सोमवार से मौसम ने करवट ले ली और तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को यह घटकर 29 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। तापमान में आई इस 4 डिग्री की गिरावट से उमस से परेशान लोगों ने राहत महसूस की।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय के अनुसार शाम के समय ठंडी हवाएं चलीं और मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर पार्कों और सड़कों पर घूमते नजर आए। न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

नमी का स्तर अधिकतम 82 प्रतिशत और न्यूनतम 55 प्रतिशत रहा, जबकि हवा 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम दिशा में बहती रही। बीते 24 घंटे में बारिश का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ।

20 सितंबर तक बादलों का डेरा
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 से 20 सितंबर तक कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी, खासकर शाम के समय बारिश की उम्मीद ज्यादा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है, जिससे उमस में कमी आएगी और मौसम और भी सुहाना होगा।

शाम के समय महसूस होगी ठंडक
डॉ. पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में शाम का मौसम सामान्य से ठंडा रहेगा और हल्की बूंदाबांदी की संभावना अधिक बनी हुई है।

About SFT-ADMIN

Check Also

हैकिंग के बाद DDU साइट को नए सर्वर पर स्थानांतरित किया गया, ऑडिट प्रक्रिया एक हफ्ते से जारी

  दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों वेबसाइट हैक होने की समस्या सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *