Breaking News

29 सितंबर को पॉम पैराडाइज की फ्लैट लॉटरी: ईडब्ल्यूएस और एलआईजी आवेदनों की जांच पूरी, हर फ्लैट पर लगभग 70 दावेदार

जीडीए पॉम पैराडाइज में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों की ई-लॉटरी 29 सितंबर को हो सकती है।

देवरिया बाइपास पर बने पॉम पैराडाइज के इन फ्लैटों के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। एक फ्लैट पर करीब 70 से अधिक दावेदार हैं। जांच में 887 आवेदन निरस्त कर दिए गए, जिनमें गलत आय प्रमाण पत्र या आरक्षण से संबंधित गलत दस्तावेज लगे हुए थे। वहीं जिनके आय प्रमाण पत्र सही नहीं लग पाए थे, उन्हें मौका दिया गया।

पहले मैनुअल लॉटरी कराने की योजना थी, लेकिन आवेदनों की संख्या बढ़ने के कारण इसे ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है और 29 सितंबर को एक क्लिक में लॉटरी के परिणाम सार्वजनिक किए जाएंगे।

इस योजना में पहले से खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के लिए 40 फ्लैट आरक्षित किए गए हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस के 30 और एलआईजी के 10 फ्लैट शामिल हैं।

फ्लैटों की कीमतें भी कम रखी गई हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 5 लाख 40 हजार और एलआईजी फ्लैट की कीमत 10 लाख 80 हजार रुपये है। एलआईजी फ्लैटों के लिए वार्षिक आय 3 से 6 लाख रुपये और ईडब्ल्यूएस के लिए 3 लाख रुपये तय किया गया था।

जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि सभी आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग और डेटा अपलोड का काम पूरा हो चुका है। प्रयास होगा कि 29 सितंबर को ई-लॉटरी कर दी जाए और फ्लैट की चाबियाँ सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों सौंप दी जाएँ।

About SFT-ADMIN

Check Also

ओबरा पुलिस ने 90 किलो अवैध पटाखा जब्त किया: गोदाम से 2.85 लाख रुपए के पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार 

सोनभद्र पुलिस ने आगामी दिवाली और छठ पूजा पर्वों के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *