सोनभद्र पुलिस ने आगामी दिवाली और छठ पूजा पर्वों के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ओबरा थाना पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर लगभग 90 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2.85 लाख रुपये है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी ओबरा शहर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 15/16 अक्टूबर 2025 की रात को ओबरा पुलिस को मिंटू कुमार गोयल पुत्र स्वर्गीय हेमराज गोयल के आर.के. एजेंसी, गजराज नगर स्थित गोदाम में अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोदाम पर दबिश दी, जहां से 5 पेटियों और 2 बोरियों में विभिन्न प्रकार के 90 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए गए। बरामदगी के बाद, ओबरा थाने में मिंटू कुमार गोयल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9ख(1)ख के तहत मुकदमा अपराध संख्या 236/2025 दर्ज किया गया है।
मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, उपनिरीक्षक विष्णूप्रभा सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण राम, हेड कांस्टेबल नीरज राय और कांस्टेबल यशवंत सरोज शामिल थे।