Breaking News

दिवाली में बस यात्रा महंगी हुई: ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट बढ़ने से निजी बसों के किराए में उछाल

दिल्ली से प्रयागराज और वाराणसी जाने वाले यात्रियों पर दिवाली के मौके पर खर्च का बोझ बढ़ गया है। ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के चलते निजी बस ऑपरेटरों ने अपने किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। आम दिनों में 1400 से 1800 रुपए में उपलब्ध एसी स्लीपर बस का किराया अब कई गुना बढ़ गया है।

ऑनलाइन बुकिंग एप्स के आंकड़ों के अनुसार, 16 अक्टूबर को दिल्ली से प्रयागराज के लिए स्लीपर बस का किराया 3200 रुपए था। यह 17 अक्टूबर को 3500 रुपए, 18 अक्टूबर को 4000 से 5000 रुपए और 19 अक्टूबर को 5000 से 6000 रुपए के बीच पहुंच गया।

डबल स्लीपर श्रेणी (एक सीट पर दो यात्रियों की व्यवस्था) का किराया सामान्य स्लीपर से लगभग 700-800 रुपए कम है। वहीं, सिटिंग टू बाई टू बसों का किराया भी अब 3500 से 4000 रुपए के बीच पहुंच गया है।

यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने की मजबूरी में उन्हें निजी बस ऑपरेटरों द्वारा बढ़ाए गए मनमाने किराए पर टिकट खरीदने पड़ रहे हैं।

About SFT-ADMIN

Check Also

देवबंदी उलेमा का बड़ा बयान: मुस्लिम बेटियों के मजहब बदलने पर बोले—असल मसला शिक्षा नहीं, घर की परवरिश का है।

सहारनपुर में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *