बिजनौर में धनतेरस पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। शनिवार सुबह से ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सिविल लाइन, सदर बाजार और अन्य प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
बाजारों में बर्तन, कपड़े, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम और साज-सज्जा व मेकअप की दुकानें बेहद आकर्षक ढंग से सजाई गई हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई दुकानदारों ने विशेष ऑफर भी शुरू किए हैं।
व्यापारी इस त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद जता रहे हैं, जिससे उनमें उत्साह देखा जा रहा है। धनतेरस से पहले ही लोगों ने कई चीजें बुक करा ली थीं। महिलाओं ने घर की सजावट का सामान और बर्तन, जबकि युवाओं ने मोबाइल, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दोपहिया और चारपहिया वाहन व गिफ्ट सहित अन्य वस्तुएं पहले से ही आरक्षित करा ली थीं।
आज इन वस्तुओं की डिलीवरी लेने के लिए ग्राहक उत्साहित हैं। प्रमुख बाजारों में सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार दोपहर से शहर के मुख्य बाजार सिविल लाइन क्षेत्र में ई-रिक्शा और कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो दोपहर से प्रभावी हो गया है।
त्योहार को लेकर शहर में पूरी तरह उल्लासपूर्ण माहौल है। धनतेरस से एक दिन पहले रात में बाजारों में उमंग, उत्साह और दीपों की जगमगाहट देखने को मिली। लोग मिठाई, ड्राईफ्रूट और विभिन्न डिजाइन व आकार के गिफ्ट आइटम खरीदते हुए नजर आए।