Breaking News

ओपनिंग डे पर जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने तोड़े 26 फिल्मों के रिकॉर्ड

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 21 अक्टूबर, मंगलवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी.  इसका आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ से क्लैश हुआ है. जहां ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है तो वहीं इस रोमांटिक ड्रामा ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड शुरुआत की है. चलिए यहां जानते हैं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ कमाए हैं?

एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
दिवाली के त्योहारी माहौल पर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जबरदस्त केमिस्ट्री वाली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में पहुंची है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर तो इसके लिए कोई माहौल नहीं बना पाया था लेकिन गानों ने इसे लेकर अच्छा-खासा बज क्रिएट कर दिया था.  हालांकि थामा से क्लैश के चलते इसके कलेक्शन पर असर जरूर हुआ है फिर भी इसे पहले दिन खूब दर्शक मिले हैं इसी के साथ इसने ओपनिंग डे पर मोटी कमाई भी की है.

    • वहीं सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड आंकड़ों के मुताबिक  ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.

 

    • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

 

एक दीवाने की दीवानियत ने 26 फिल्मों को दी मात
‘एक दीवाने की दीवानियत’ में रिलीज से पहले दम नजर नहीं आ रहा था लेकिन पहले दिन इसने अच्छी कमाई कर साबित कर दिया है कि अभी भी लोगों को एंग्री-लवर वाली स्टोरी पसंद हैं. ये फिल्म ना केवल हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है बल्कि इसने 8.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 सहित साल 2025 की 26 फिल्मों को धूल चटा दी है.

एक दीवाने की दीवानियत ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड

    • होमबाउंड- 30 लाख रुपये

 

    • द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये

 

    • परम सुंदरी- 7.37 करोड़ रुपये

 

    • सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये

 

    • निकिता रॉय- 22 लाख रुपये

 

    •  मालिक- 4.02 करोड़ रुपये

 

    • आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये

 

    • मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये

 

    • मां- 4.93 करोड़ रुपये

 

    • भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये

 

    • केसरी वीर- 25 लाख रुपये

 

    • कंपकंपी- 26 लाख रुपये

 

    • द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये

 

    • फुले- 15 लाख रुपये

 

    • ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये

 

    • केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये

 

    • द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये

 

    • क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये

 

    • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये

 

    •  मेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़ रुपये

 

    • बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये

 

    • लवयापा – 1.25 करोड़ रुपये

 

    • देवा-5.78 करोड़ रुपये

 

    • इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये

 

    • आजाद- 1.50 करोड़ रुपये

 

    • फतेह- 2.61 करोड़ रुपये

About SFT-ADMIN

Check Also

‘कांतारा चैप्टर 1’ की तूफानी रफ्तार के आगे बेदम हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, कितनी रह गई कमाई?

दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *