Breaking News

यूपी बोर्ड केंद्र निर्धारण को लेकर अम्बेडकरनगर में मचा हंगामा—135 आपत्तियाँ दाखिल, 10 से 15 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र तय हो सकते हैं।

 

अंबेडकरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा प्रस्तावित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर कुल 135 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। जनपदीय समिति द्वारा 10 से 15 नए परीक्षा केंद्र ऑफलाइन बनाए जाने की संभावना है।

 

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जनपद के लिए कुल 95 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए थे। इसके बाद जनपद स्तर पर इनका प्रकाशन कर 4 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। प्राप्त 135 आपत्तियों में से अधिकांश परीक्षार्थियों की संख्या कम करने और नए परीक्षा केंद्र बनाने से संबंधित हैं।

कई ऐसे विद्यालय जो पिछले वर्ष परीक्षा केंद्र थे, लेकिन इस वर्ष ऑनलाइन सूची में शामिल नहीं किए गए, वे फिर से केंद्र बनने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं, परिषद द्वारा ऑनलाइन सूची में कुछ ऐसे केंद्र भी शामिल किए गए थे जो निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरते। इनमें कई राजकीय कॉलेज और कुछ वित्तविहीन विद्यालय भी शामिल हैं।

मानक पूरे न करने वाले इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर किया जा सकता है। इससे उनके स्थान पर नए विद्यालय परीक्षा केंद्र बन सकते हैं। माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया में जनपदीय समिति द्वारा 10 से 15 नए केंद्र ऑफलाइन बनाए जा सकते हैं। समिति ने नए केंद्र बनाने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है और जो भी नए केंद्र बनाए जाएंगे, उनका फिर से सत्यापन किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर ही नए केंद्र बनाए जाएंगे।

About SFT-ADMIN

Check Also

नोएडा में निर्माण गुणवत्ता की जांच अब बाहरी एजेंसी करेगी, 11 कंपनियों में से एक का होगा चयन—थर्ड पार्टी ऑडिट के आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी।

नोएडा में परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अब थर्ड पार्टी एजेंसी निर्माण कार्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *