Breaking News

आज से डिब्रूगढ़–आनंदविहार स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही शुरू, लखनऊ पहुंचने का समय 7:10 सुबह—यात्रियों के लिए रहेगी वैकल्पिक सुविधा।

लखनऊ में इंडिगो की लगातार रद्द हो रही उड़ानों से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं। इसी बीच रेलवे ने राहत देते हुए डिब्रूगढ़–आनंदविहार के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 2 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन सुबह 7:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद आगे दिल्ली की ओर बढ़ेगी।

फ्लाइट कैंसिलेशन की स्थिति में दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक उपयोगी विकल्प बनेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05904 आनंदविहार–डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 दिसंबर की रात 12:40 बजे आनंदविहार से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 11:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी और यहां ठहराव के बाद शाम 5:20 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सेवा सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही है, लेकिन यात्रियों की मांग के अनुसार आगे इसके संचालन पर विचार किया जाएगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

नोएडा के धनौरी में बनेगा विशाल बायोडायवर्सिटी पार्क—YEDIA ने शुरू की प्रक्रिया, 112 हेक्टेयर क्षेत्र में सुरक्षित रहेगा 20 हजार से अधिक पक्षियों का आवास

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने धनौरी वेटलैंड में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित करने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *