Breaking News

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अहम बयान दिया और कहा, “हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी…”

 

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले को 101 रन से जीता. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर अपने खेल का लुत्फ उठाएं.

मुकाबला जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैंने टॉस के समय कहा था कि मैच जीतने का चांस फिफ्टी-फिफ्टी था, लेकिन हम पहले बल्लेबाजी करके बहुत खुश थे. 48 पर 3 विकेट, और फिर वहां से 175 रन तक पहुंचना, जिस तरह से हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी की, तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी की, और आखिर में जितेश ने आकर अपना रोल निभाया, मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी था.”

उन्होंने कहा, “जब आपके पास 7-8 बल्लेबाज हों, तो कभी 2-3 बल्लेबाजों का दिन नहीं होता, लेकिन बाकी 4 बल्लेबाज पारी को संभाल लेते हैं. इस मैच में उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया. शायद अगले मैच में कोई और इसे संभालेगा. टी20 क्रिकेट ऐसे ही चलता है, और हम चाहते हैं कि हर कोई निडर होकर खेलते हुए बल्लेबाजी का लुत्फ उठाए.”

कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ में कहा, “टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. मेरा मानना है कि अर्शदीप और बुमराह नई गेंद के साथ शुरुआत करने के लिए परफेक्ट गेंदबाज थे. जब साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, तो जिस तरह अर्शदीप और बुमराह ने नई गेंद से गेंदबाजी की, वे बेहतर विकल्प थे. हार्दिक चोट से वापस आए थे, ऐसे में उनका भी ध्यान रखना जरूरी था.”

सूर्या ने खराब शुरुआत के बावजूद विशाल स्कोर तक पहुंचने के लिए बल्लेबाजों की सराहना करते हुए कहा, “पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रन पर 3 विकेट और फिर ओवर 7-15 तक लगभग 90-91 रन, और अंतिम पांच ओवर में 40-44 रन बनाकर 175 तक पहुंचना, यह वाकई सराहनीय था. जिस तरह हमने गेंदबाजी की और हमारे पास जितने विकल्प थे, उसे देखते हुए 175 काफी अच्छा स्कोर था.”

About SFT-ADMIN

Check Also

“नन्ही कराटे खिलाड़ी आराध्या का कमाल—जीता गोल्ड मेडल, फडणवीस ने दी शुभकामनाएँ.”

    गुजरात के वडोदरा स्थित समा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28 से 30 नवंबर तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *