श्रावस्ती में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते मंगलवार दिनभर जिले में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया रहा है। दिनभर धूप न निकलने के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है। वहीं आज बुधवार को भी सुबह से ऐसे ही हालात बने हुए है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है। वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं। ठंड बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है और जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया जा रहा है।
मंगलवार से पहले दिन में धूप निकलने के कारण ठंड का असर कम महसूस हो रहा था, लेकिन तापमान में गिरावट के बाद अब सर्दी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जनपद वासियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाने की अपील की है।सीएमओ ने कहा कि लोग गर्म कपड़े, टोपी और मफलर का प्रयोग करें। शाम होते ही घर लौट आएं और घरों में दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा से बचा जा सके।
डॉ. अशोक कुमार सिंह ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी वार्डों और कमरों में खिड़कियों व दरवाजों पर शीशे लगाए जाएं। सीएमओ ने बताया कि अत्यधिक ठंड लगने पर हाइपोथर्मिया जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत गर्म स्थान पर रखें और आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सहायता लें।
सीएमओ ने जोर दिया कि ठंड से बचाव ही सबसे बेहतर उपचार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि जिले के लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
Super Fast Times
