स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
बलरामपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) और स्माइल ट्रेन के सहयोग से कटे होंठ एवं तालू (क्लेफ्ट लिप व पैलेट) से ग्रसित बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संयुक्त जिला चिकित्सालय, बलरामपुर परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने इसका उद्घाटन और अध्यक्षता की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रस्तोगी ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों से RBSK टीमों ने बच्चों को चिन्हित किया था। इन बच्चों को RBSK वाहनों से शिविर तक लाया गया। प्रत्येक टीम ने 5-5 बच्चों को चिन्हित किया था। शिविर में कुल 122 बच्चों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से 58 बच्चों का पंजीकरण किया गया।
पंजीकरण के बाद, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की चिकित्सकीय जांच और मूल्यांकन किया। जांच में उपचार के लिए उपयुक्त पाए गए 32 बच्चों को स्माइल ट्रेन योजना के तहत उसी दिन ऑपरेशन के लिए लखनऊ भेजा गया। उन्हें संस्था की बस से लखनऊ ले जाया गया।
शेष बच्चों के लिए संस्था ने अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं। इन तिथियों पर अभिभावक बच्चों को लेकर सीधे लखनऊ स्थित अस्पताल पहुंचेंगे। इन बच्चों को भी संस्था द्वारा वन टाइम रिम्बर्समेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर RBSK नोडल अधिकारी डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) एनएचएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और डीईआईसी मैनेजर शीतांशु रजक सहित जनपद के समस्त RBSK चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि जन्मजात विकृतियों से ग्रसित बच्चों को समय पर सही उपचार उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों से बच्चों को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल रहा है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। डॉ. रस्तोगी ने स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के निरंतर आयोजन पर जोर दिया।
Super Fast Times
