Breaking News

“ASP ने कौथेलिया में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सतर्कता और सुरक्षा का पाठ पढ़ाया”

 

हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ग्राम कौथेलिया में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुबोध गौतम द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा। चौपाल के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

ASP ने सर्दियों के मौसम में चोरी, नकबजनी और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर विशेष जोर देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, साथ ही रात के समय तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की सलाह दी।

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या हिंसा की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देना आवश्यक है। इसके अलावा साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा की गई और अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करने जैसी धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधान किया गया।

गांव में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी गई। आगामी प्रधानी चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर सतर्क नजर रखने की बात कही गई। ग्राम सुरक्षा समिति से सक्रिय भूमिका निभाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ—“सामूहिक सतर्कता ही गांव की सबसे बड़ी सुरक्षा है।

About SFT-ADMIN

Check Also

बांदा में अवैध मौरंग ढुलाई पर रोक, 1000 वाहनों में VTS सिस्टम फिट, पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना तय।

बांदा में मौरंग खदानों से होने वाले अवैध परिवहन पर अब खनिज विभाग के अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *