Breaking News

प्रतापगढ़ में कोहरे का कहर, दृश्यता कम हुई: तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक, गलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 

प्रतापगढ़ जिले में एक बार फिर घने कोहरे का प्रकोप देखा गया। सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी प्रभावित हुई। जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बीते दिनों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार रात को तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था।

मंगलवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, और तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे सुबह देर तक दृश्यता कम रही। जिले में पिछले लगभग दस दिनों से धूप का असर नदारद है। रात से पड़ रहा कोहरा गुरुवार सुबह तक बारिश की फुहारों जैसा महसूस हुआ, जिससे जमीन भी गीली हो गई। घने कोहरे और गलन के कारण बुधवार रात को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

बुधवार दोपहर को कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन इससे ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली। धूप गायब होते ही गलन और बढ़ गई, जिससे घरों में बैठे लोगों को भी कड़ाके की ठंड महसूस हुई। हालांकि, धूप निकलने से अधिकतम तापमान 2.0 डिग्री बढ़कर 18.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। कड़ाके की गलन के कारण लोग दिन में भी अलाव का सहारा लेते दिखे।

About SFT-ADMIN

Check Also

बांदा में अवैध मौरंग ढुलाई पर रोक, 1000 वाहनों में VTS सिस्टम फिट, पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना तय।

बांदा में मौरंग खदानों से होने वाले अवैध परिवहन पर अब खनिज विभाग के अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *