
पडरौना कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर स्थित एम.आर.एम. पैलेस में “हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन” की मासिक बैठक गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह “बिट्टू” मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री सुधेश कुमार मिश्र ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी शंभू मिश्रा ने कुशलतापूर्वक निभाई।
मुख्य अतिथि नीरज सिंह “बिट्टू” ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। उनकी लेखनी से ही जनमानस में विश्वास और जागरूकता का निर्माण होता है। उन्होंने पत्रकार बंधुओं से स्वच्छ, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता अपनाने का आह्वान किया, ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा बनी रहे और समाज में सकारात्मक बदलाव आए।
बैठक में संगठन की मजबूती, पत्रकार हितों की रक्षा, आपसी समन्वय और निष्पक्ष समाचारों के प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला सचिव धनंजय पाण्डेय, जिला महासचिव रंजन मिश्रा, उपाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, संगठन मंत्री अखिलेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री नीरज साहा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संगठन की एकता बनाए रखने और पत्रकारिता के मूल्यों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया।
Super Fast Times