अहिरौली बाजार कुशीनगर।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के लखिमा गांव में सोमवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 19 वर्षीय युवती ने खाली पड़े मकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतका की पहचान खुशी सिंह (19) पुत्री शिवप्रताप सिंह, निवासी रघुवापुर, थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार खुशी बचपन से ही लखिमा गांव में अपने नाना बैजलाल सिंह के घर रहकर जीवनयापन कर रही थी। नाना के गांव में दो मकान हैं, जिनमें से एक अंदर वाला मकान लंबे समय से खाली पड़ा था।
सोमवार दोपहर करीब दो बजे खुशी मोबाइल फोन लेकर उसी खाली मकान में गई। उसने अंदर से शटर में ताला लगा लिया और पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। काफी समय तक शटर बंद रहने पर परिजनों को शक हुआ। जब नाना बैजलाल सिंह मौके पर पहुंचे और शटर का ताला तोड़कर अंदर देखा, तो खुशी फांसी के फंदे से लटकी मिली।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष प्रवीण राय, उपनिरीक्षक गिरजेश यादव सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मोबाइल फोन सहित सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक का माहौल है।
Super Fast Times
