

कसया कुशीनगर
महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में नव वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी कसया एवं क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नगरपालिका कुशीनगर के प्रतिनिधि, स्थानीय दुकानदार, व्यापारी संघ के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रमुख तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता की। इस दौरान मेले की व्यवस्थाओं, सुरक्षा इंतजामों, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह ने आयोजकों से तैयारियों, समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा थाना पुलिस द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने एवं श्रद्धालुओं/पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नव वर्ष मेले के दौरान आपसी सौहार्द, भाईचारा और शांति बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन हर हाल में मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Super Fast Times