Breaking News

नए साल पर बारिश ने किया स्वागत, 7 राज्यों में अलर्ट, तापमान में 4 डिग्री की गिरावट—जानिए मौसम अपडेट।

 

देश में कड़ाके की ठंड के बीच नए साल का आगमन होने वाला है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने नए साल के एक दिन पहले ही कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने 15 से अधिक प्रमुख शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

कहां-कहां होगी बारिश
IMD के मुताबिक 31 दिसंबर को उत्तर भारत के 5 राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है, जिनमें दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर और हरियाणा के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में बारिश के बाद तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज 30 दिसंबर की शाम से आसमान में बादल छा सकते हैं, लेकिन 31 दिसंबर को हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश के बाद राजधानी में ठंड और बढ़ेगी. दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यूपी में और बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 1 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर घने से अत्यंत घने कोहरा छाने की संभावना है. यूपी में कुछ स्थानों पर शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है.

घने कोहरे का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक आज मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत के इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में घने कोहरा की संभावना जताई है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ में भी घने कोहरे की संभावना है.

बिहार का मौसम
यूपी से सटे बिहार में मंगलवार से मौसम बिगड़ने वाला है. राजधानी पटना के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज और छपरा में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में भी विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहने की आशंका है.

About SFT-ADMIN

Check Also

“भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला: आधार से लिंक यात्रियों को मिलेगी टिकट बुकिंग में प्राथमिकता”

भारत सरकार ने आज के समय में आधार कार्ड जरुरी डॉक्यूमेंट में एक है। अब कह सकते हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *