ब्यूरो अनिल यादव कुशीनगर
कुशीनगर।
मंगलवार सुबह ठीक 10:05 बजे एसडीएम आकांक्षा मिश्रा के अचानक तहसील पहुंचते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। बिना पूर्व सूचना किए गए इस औचक निरीक्षण के दौरान राजस्व कार्यालय में तैनात तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर एसडीएम ने तत्काल उनकी अनुपस्थिति दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तहसील कार्यालय में समय से उपस्थिति अनिवार्य है और लेटलतीफी अथवा बिना पूर्व स्वीकृत अवकाश के निजी कार्यों में लिप्त रहना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
औचक निरीक्षण का असर तुरंत देखने को मिला। तहसील परिसर में इधर-उधर बैठे कर्मचारी आनन-फानन में अपने-अपने पटल पर लौट आए और कार्य में जुट गए। इस दौरान राजस्व मामलों के निस्तारण में अनावश्यक देरी पाए जाने पर एक अधिकारी को भी एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई।
एसडीएम ने दो टूक कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे किसी भी स्तर पर शिथिलता, लापरवाही या कार्य में उदासीनता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई तय है।
एसडीएम के इस औचक निरीक्षण को तहसील प्रशासन में अनुशासन और जवाबदेही की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आमजन को बेहतर और समयबद्ध सेवा मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
Super Fast Times