Breaking News

नववर्ष की पहली सुबह सेवा के नाम, विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने किया कंबल वितरण

ब्यूरो अनिल यादव

कुशीनगर
आंग्ल नववर्ष–2026 की पहली सुबह खड्डा विधानसभा क्षेत्र में सेवा, संवेदना और मानवता के संदेश के साथ शुरू हुई। माननीय एवं जनप्रिय विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने नववर्ष के शुभ अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर माफी, महूअवा एवं विजयपुर में दिव्यांगजनों, निराश्रितों तथा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना ऋषभ पुंडीर, मंडल अध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता, ग्राम प्रधान राकेश यादव, ईश्वरचंद्र कुशवाहा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश प्रसाद (विजयपुर), लेखपाल किशन लाल सहित अन्य ग्राम प्रधानगण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

कंबल वितरण के दौरान विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में समाज के दिव्यांगजनों, निराश्रितों और जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना ही सार्वजनिक जीवन की सच्ची सेवा है। जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उन्हें सुरक्षा का एहसास कराना हमारा निरंतर प्रयास रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे नववर्ष की प्रेरणादायक शुरुआत बताया।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

विपन्नों की सेवा है माता-पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

तुर्कपट्टी कुशीनगर।विकासखण्ड तमकुही के ग्रामसभा अमवा बुजुर्ग में शनिवार को स्व0 शिक्षिका कलावती देवी एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *