विनय सिंह हाटा कुशीनगर
(कुशीनगर)। नगर क्षेत्र में स्वर्गीय पंडित तेजबहादुर मिश्र जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में जनसेवा और सामाजिक सरोकारों का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे तथा विशिष्ट अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया।सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि स्व. पंडित तेजबहादुर मिश्र जी का जीवन समाज, शिक्षा और सेवा के मूल्यों पर आधारित रहा। उनकी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन यह दर्शाता है कि उनके विचार आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। सांसद ने कहा कि आम आदमी के लिए समय पर और सुलभ इलाज सबसे बड़ी जरूरत है। ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले गरीब, असहाय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ी राहत बनते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का उद्देश्य भी यही है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बेहतर इलाज पहुंचे। सांसद ने आयोजकों और चिकित्सकों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की अपील की।वहीं विधायक मोहन वर्मा ने अपने बयान में कहा कि स्व. पंडित तेजबहादुर मिश्र जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता दी। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बहुत से लोग आर्थिक मजबूरी के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर उनके लिए संजीवनी साबित होते हैं। उन्होंने चिकित्सकों द्वारा निस्वार्थ भाव से दी गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टरों का यह समर्पण समाज में सकारात्मक संदेश देता है।विधायक ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन जब समाज और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करते हैं तो उसका प्रभाव और भी व्यापक होता है। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्व. पंडित तेजबहादुर मिश्र जी की स्मृति में आयोजित यह स्वास्थ्य मेला सच्चे अर्थों में जनसेवा की मिसाल है।कार्यक्रम के अंत में दोनोंजनप्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि ऐसे जनहितकारी आयोजन आगे भी होते रहेंगे और समाज को स्वस्थ व जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका
Check Also
विपन्नों की सेवा है माता-पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
तुर्कपट्टी कुशीनगर।विकासखण्ड तमकुही के ग्रामसभा अमवा बुजुर्ग में शनिवार को स्व0 शिक्षिका कलावती देवी एवं …
Super Fast Times