राजापाकड़/कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के सेंदुरिया बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की आधी रात दो अज्ञात चोर एक व्यक्ति के घर में घुस कर पम्पिंग सेट को चुरा कर ले जा रहे थे।अभी घर से बाहर निकाले थे।तभी गृह स्वामी के लड़के की नजर पड़ने व सोर मचाने पर दोनों चोर भाग गया।सोर सुन और भी ग्रामीण इकठ्ठा होकर गन्ने की तलाशी ली,लेकिन चोर हाथ नही आया।
उक्त थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी प्रमोद गुप्ता के घर के सभी स्वजन रोज की तरह शुक्रवार की रात भोजन कर अपने बिस्तर पर सो रहे थे।की रात करीब 11 बजे के आस पास दो चोर उसके घर से पम्पिंग सेट चोरी कर भग रहे थे।तभी गृहस्वामी का लड़का अंगद लघुशंका करने जगा।बाहर निकल तो देखा दो चोर उसके पम्पिंग सेट को चुरा कर ले जा रहे है।उसने तुरंत अपने पापा को चिल्लया सोर सुनकर उसके पिता प्रमोद गुप्ता बाहर निकले तो देखा चोर पम्पिंग सेट छोड़कर भागने लगे।उसने चोर चोर शोर करते हुये दौड़ाने लगे शोर सुनकर सैकड़ो की सख्या में गग्रमीणो ने पहुचकर उस चोर का पीछा करने लगे।लेकिन चोर भाग कर बगल के गन्ने की खेत मे घुस गया गन्ने की खेत के चारो तरफ तलासी ली लेकिन दोनों अज्ञात चोर भागने में शफल रहे।ग्रमीणो ने रात भर उन चोरों को पकड़ने के लिए जगे रहे जब कि थानाध्यक्ष धीरेंद्र राय ने बताया की संज्ञान में जाच करायी जा रही है।
Super Fast Times