ब्लॉक प्रभारी नेबुआ
नौरंगिया कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया तिराहा स्थित लक्की मोबाइल शॉप में सोमवार रात हुई लाखों की चोरी की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों व व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने और शीघ्र खुलासे की मांग को लेकर नौरंगिया व्यापार मंडल के आह्वान पर मंगलवार को ग्राम प्रधान संतोष तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने लगभग एक घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी व्यापारी नौरंगिया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बृहद आंदोलन करने को मजबूर होंगे।बताते चलें कि सोमवार रात चोरों ने नौरंगिया तिराहा स्थित लक्की मोबाइल शॉप को निशाना बनाते हुए शटर का ताला तोड़कर लगभग 18 लाख रुपये मूल्य के महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। पीड़ित दुकानदार रजनीश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ खड्डा भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर चुके हैं।प्रदर्शन में बबलू मद्देशिया, अनुपम कुमार, सुनील, बिपिन, गोलू, सुरेंद्र, डिम्पल, राजकुमार, सुशील वर्मा, गोविंद, अबरार, अशोक, घनश्याम, प्रेम, रविंद्र, इरशाद, सुजीत, मुकेश, पवन, खुब्सुद्दीन, संतोष, सुरेश, सूरज, विकास, दुर्गा तिवारी, चंदन गुप्ता सहित लगभग 200 व्यापारी मौजूद रहे।
इस संबंध में नौरंगिया थाने के एसओ ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Super Fast Times