Breaking News

बरवा राजापाकड़ से प्रधान पद प्रत्याशी बृजेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता में गिनाईं विकास की प्राथमिकताएं*

*

राजापाकड़/कुशीनगर

तमकुही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी बृजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अपनी विकास योजनाओं और प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि वह दूसरी बार “जनता की अदालत” में उतरे हैं और यदि जनता ने उन्हें ग्राम प्रधान चुना तो ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
प्रेस वार्ता में बृजेश गुप्ता ने कहा कि लगभग 23 पुरवों और 22 से 23 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में वर्तमान में पानी की आपूर्ति एक छोटी पानी की टंकी से हो रही है, जिससे पूरे गांव तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि टंकी की क्षमता बढ़ाकर डोर-टू-डोर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने युवाओं के लिए स्टेडियम निर्माण, हर वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट एवं क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराने की बात कही। साथ ही सीताराम चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ को प्रशासन से समन्वय कर पुलिस चौकी में परिवर्तित कराने का संकल्प लिया।
शिक्षा और सामाजिक सरोकारों पर जोर देते हुए प्रत्याशी ने कहा कि ग्राम पंचायत के सभी जूनियर व प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अपने निजी खर्च से जाड़े के मौसम में जूता, बैग और टोपी वितरित की जाएगी। इसके अलावा अधिक से अधिक पात्र विधवा, वृद्ध और दिव्यांगजनों को पेंशन दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में उन्होंने आवास एवं शौचालय निर्माण, ग्राम सभा में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना, चकबंदी के दौरान भू-माफियाओं द्वारा कब्जाई गई ग्राम सभा की जमीन को पुनः ग्राम पंचायत में शामिल कराने, निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से रखा।
इसके साथ ही मंदिरों और मस्जिदों के सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण, लिंक सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने, विवाह भवन के निर्माण, सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना, गरीब व असहाय विद्यार्थियों को फीस में सहायता तथा गरीब लड़कियों के विवाह में विशेष सहयोग देने की योजनाओं की भी जानकारी दी।
अंत में बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी सोच सिर्फ वादों तक सीमित नहीं है, बल्कि जनसमस्याओं का स्थायी समाधान करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने ग्रामवासियों से विकास के लिए सहयोग और समर्थन की अपील की है।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

आधी रात को पम्पिंग सेट चोरी कर भाग रहे चोरो को लोगो ने दौड़ाया भाग निकले चोर

राजापाकड़/कुशीनगर पटहेरवा थाना क्षेत्र के सेंदुरिया बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की आधी रात दो अज्ञात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *