सैटेलाइट फोन डिटेक्ट होने के साथ सुरक्षा बल अलर्ट
घने कोहरे के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे कानाचक सेक्टर में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय सुरक्षा बलों को यह पता चला कि कानाचक सेक्टर में एक सैटेलाइट फोन ऑन हुआ है. इलाके में सैटेलाइट फोन डिटेक्ट होने के साथ ही सुरक्षा बल सतर्क हो गए और जिस लोकेशन पर सेटेलाइट फोन डिटेक्ट हुआ, उस लोकेशन के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों में जम्मू कश्मीर पुलिस (JKP), केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और भारतीय सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया.
JKP, CRPF और सेना ने चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन
इस ऑपरेशन के दौरान सीमा से सटे इस इलाके को खंगाला गया और यहां गहन तलाशी अभियान चलाया गया. गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने पहले ही यह अलर्ट जारी कर दिया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घने कोहरे की आड़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं.
IB के जरिए आतंकी करते हैं घुसपैठ की कोशिश
यह सुरक्षा इनपुट इसलिए भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में बर्फ गिरने के साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर घुसपैठ के पारंपरिक रास्ते बंद हो गए हैं. इन घुसपैठ के रास्तों के बंद होने के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी अब घुसपैठ के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) का रुख करते हैं.
Super Fast Times
