गाजीपुर ।जनपद के देवकाल ब्लॉक अंतर्गत देवकली गांव में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन गांव स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में सर्वप्रथम भगवान शिव शंभु का विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए विभिन्न मंदिरों पर रुकी, जहां विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन किया गया। यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मंच, देवकली ब्रह्मबाबा, पेट्रोल पंप, गांव के सरहदी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः प्राचीन शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई।
आयोजकों के अनुसार शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा। यह कथा 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी, जिसका वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक अमरेश्वर नंद महाराज जी द्वारा किया जाएगा।
मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी द्वारा खिचड़ी का महाप्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और श्रद्धा भाव से कलश यात्रा एवं धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की।
पूरे गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
Check Also
विपन्नों की सेवा है माता-पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
तुर्कपट्टी कुशीनगर।विकासखण्ड तमकुही के ग्रामसभा अमवा बुजुर्ग में शनिवार को स्व0 शिक्षिका कलावती देवी एवं …
Super Fast Times
