इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं. शनिवार को तेल अवीव और तेहरान स्थित भारतीय दूतावासों ने 24 घंटे काम करने वाली इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की और भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ईरान ने कुछ घंटे पहले ही इजरायल की तरफ 8 मिसाइलें तान रखी हैं.
एडवाइजरी में जारी किए ईमेल और कॉल नंबर
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इस समय इजराइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली प्राधिकरणों तथा होम फ्रंट कमांड (oref.org.il/eng) द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों एवं प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है.
एडवाइजरी के मुताबिक, ‘भारतीय नागरिकों को इजराइल के सभी गैर आवश्यक यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है. किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक भारत के दूतावास की 24×7 हेल्पलाइ पर संपर्क कर सकते हैं. दूतावास की तरफ से जारी नंबर निम्न हैं; +972-54-7520711, +972-54-3278392. ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in’
भारत के नागरिकों को ईरान छोड़ने की एडवाइजरी
इससे पहले भारत सरकार ने 15 जनवरी को अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ईरान में भारी तनाव के बीच सुरक्षा चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए, वहां भारतीय नागरिकों को निकालने की योजना बनाई है. तेहरान से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट शुक्रवार 16 जनवरी को रवाना होगी.
जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने बयान जारी कर कहा है कि सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. भारतीय दूतावास उनके व्यक्तिगत विवरण और पासपोर्ट ले लिए हैं. पहले बैच को सुबह 8 बजे तैयार रहने के लिए कहा गया है.
Super Fast Times
