चौरी-चौरा(संवाददाता)। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरी चौरा में शुक्रवार को बिद्यालय में आजाद सदन, गांधी सदन, तिलक सदन तथा विवेकानंद आदि विद्यार्थी सदनो का गठन कर निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यालय के विभिन्न सदनों का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी सदन के कप्तान, विद्यालय के कप्तान, खेल कप्तान, स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम प्रभारी शामिल रहे। इस दौरान सभी को शपथ दिलाई गई कि वे ईमानदारी से काम करेंगे तथा अनुशासन बनाए रखेंगे।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु कुमार दुबे और प्रसाशिका डॉ. गीता दुबे ने छात्रों को एक अच्छे नेता के गुणों के बारे में बताया, जो रास्ते की सभी बाधाओं को दूर करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि पाण्डेय एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज वर्मा ने बच्चों के भविष्य की कामना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में नेतृत्व का गुण स्कूल से ही विकसित होता है। इसलिए इसे स्थापित करना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम प्रभारी पल्लव चटर्जी ने स्कूल कप्तान, उप-कप्तान, स्वयंसेवक और सभी सदन प्रभारियों के नामों की घोषणा की। बहवीं कच्छा के सिद्धार्थ पांडेय, आरुषि यादव को स्कूल कप्तान और कक्षा 11 के सिद्धार्थ तिवारी,अवंतिका को उप कप्तान चुना गया। विवेक यादव, यंशिका सिंह, दीपू यादव, संजना को खेल कप्तान और उपकप्तान के लिए चयन किया। निहाल, स्नेहा, आर्यन, साक्षी, प्रियांशु, वैष्णवी, अनुष्का को हाउस कप्तान चुना गया। स्वयंसेवक के रूप में सुभम, प्रिंस, पलक, ऋषिका, कोकिल, संदीप का चयन किया गया।
नवनिर्वाचित स्कूल कप्तानों, कार्यक्रम प्रभारी और स्वयंसेवकों को बैज और शैश देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकाला।
इस कार्यक्रम में रंजना सचान, मंजू मणि, अप्सरा बिदारी, क्षमा जयसवाल, प्रदीप गुप्ता, शशि भूषण दुबे, मोनिका शर्मा, राजकुमारी सिंह, हिना यास्मीन, मनीष पांडे, संतोष पांडेय, सुमित मिश्रा, गुरुमीत कौर, बीर बहादुर यादव, दिनेश शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, केपी सिंह, राधेश्याम शर्मा,नीरज कुमार, एवं सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
Check Also
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन *अरुण मिश्रा ब्यूरो …