Thursday , April 10 2025
Breaking News

भारत ने भेजा फिलिस्तीनियों के लिए मदद


हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के बीच दुनिया के कई देशों ने गाजा के लोगों के लिए मदद सामग्री भेजने की अपील की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को फोन कर बॉर्डर खोलने की अपील की थी, ताकि वहां के लोगों को मदद पहुंचाई जा सके। इसके बाद करीब 20 ट्रक मानवीय सहायता गाजा में पहुंचाई जा चुकी है। अब भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मदद भेजी है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजी है। भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान हिंडन एयर बेस, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है।

गाजा और मिस्र के बीच मौजूद राफा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए यह राहत सामग्री फिलिस्तीनियों के बीच पहुंचाई जाएगी। जब से गाजा पट्टी पर इजरायल ने हमला किया, वहां का आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वहां लोगों को खाना-पानी, दवाई और जरूरी चीजों के लिए जूझना पड़ रहा है। बीते शनिवार को गाजा में राहत सामग्री का पहला ट्रक पहुंचा था, जिसके बाद अबतक वहां करीब 20 ट्रक पहुंच चुके हैं। हमास की ओर से कहा गया, सहायता सामग्री लेकर 20 ट्रक आ चुके हैं, जो दवा, चिकित्सा आपूर्ति और सीमित मात्रा में खाना लेकर आए हैं।
भारत सरकार की इस पहल पर कुशीनगर में स्थानीय स्तर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मोदी सरकार का तह दिल से शुक्रिया अदा किया है। सरताज आलम, केडी अंसारी, अमानुल्लाह
सहित मुस्लिम समाज के जिम्मेदार और प्रबुद्ध लोगो का कहना है कि किसी भी हिंसा में आखिरकार मासूम बच्चे, महिलाए और गरीब लोगो पर ही मार पड़ती है। किसी भी तरह के भौगोलिक और सीमा विवादो का हल बातचीत से ही संभव है।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग आगरा। पुलिस लाइंस ऑडिटोरियम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *