♦️(6- 13) नवंबर तक चलेगा स्वच्छ भारत, स्वच्छ दिवाली अभियान – सृष्टि सिंह(अधिशासी अधिकारी)
♦️”स्वच्छता के दृष्टिकोण से सिंगल युज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक” – मोहन वर्मा (विधायक विस हाटा)
सुकरौली। कुशीनगर जिले के उपनगर सुकरौली में स्वच्छ भारत, स्वच्छ दिवाली अभियान मनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया। इस अभियान का शुभारंभ हाटा विधायक मोहन वर्मा ने हस्ताक्षर कर किया ।उसके बाद नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप, अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह, लिपिक अमित सिंह सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं समस्त सभासद गणों ने हस्ताक्षर कर इस मुहिम में हिस्सा लिया और सब ने यह शपथ ली कि- “मुझे स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान में भाग लेने पर गर्व है मैं इको फ्रैंडली स्थानीय उत्पादों का उपयोग कर सिंगल युज प्लास्टिक रहित स्वच्छ और ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
इस हस्ताक्षर अभियान में नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने कहा कि – “नगर पंचायत सुकरौली को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दिवाली पर हम पटाखे से बच्चों को दूर रखें एवं पर्यावरण को देखते हुए इको फ्रेंडली एवं ग्रीन दिवाली मनाए और अपने घर सहित आसपास में भी साफ- सफाई का ध्यान रखें।”
अधिकारी सृष्टि सिंह ने जानकारी दी कि अध्यक्ष एवं सभी सभासदों एवं कर्मचारियों के सहयोग से *स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ दिवाली अभियान* (6 से 13 नवंबर ) तक नगर में चलेगा।
इस हस्ताक्षर अभियान में हाटा विधायक मोहन वर्मा, नपं अध्यक्ष राजनेति कश्यप, अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह, लिपिक अमित सिंह , कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण , सभी सभासद गण (सरिता देवी, अवध राज,सीमा, इसरावती देवी, गीतांजलि, गंगाधर, श्याम वेंद्र प्रताप, जटाशंकर,संजीव यादव, प्रियंका यादव,अर्जुन पटेल,सत्य प्रकाश गुप्ता,राममिलन यादव,कमलेश सिंह,कौशल कुमार) एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।