Breaking News

20 दिसम्बर तक भरे जाएंगे हज ऑनलाइन आवेदन फार्म

20 दिसम्बर तक भरे जाएंगे हज ऑनलाइन आवेदन फार्म

सुपर फास्ट टाइम्स

पीलीभीत। हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा अपनी वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर हज सत्र 1145 हि0-2024 की घोषणा की गयी है, जिसमें अवगत कराया गया है कि हज ऑनलाइन आवेदन फार्म दिनांक 04.12.2023 से भरे जा रहे है। आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 20.12.2023 है। ऑनलाईन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप् हज सुविधा पर भरा जा सकेगी। प्रत्येक इच्छुक आवेदक आवेदन फार्म भरने से पूर्ण गाइडलाइंस व घोषणा पत्र अवश्य पढे। गाइडलाइन्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन हेतु मशीन गठित वैध अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व 31.01.2025 तक इसकी वैधता होना आवश्यक है।
इच्छुक हज आवेदको से अनुरोध है कि जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र साईबर कैफे व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप हज सुविधा के माध्यम से आवेदन करें। लखनऊ जिले हेतु उ0प्र0 राज्य हज समिति कार्यालय में हज सुविधा केन्द्र स्थापित रहेगा। हज आवेदन फार्मो की प्रोसेसिंग से सम्बन्धित कार्यो को सुचारू व सफलतापूर्वक सम्पादित कराने हेतु कार्यालय स्तर पर निम्न कर्मचारियों के मध्य जिलों का आवंटन किया गया है।आवश्यकतानुसार जानकारी हेतु उनके सम्मुख सी0यू0जी0 नम्बर 9170627776 श्रीमती निकहत फातिमा कम्प्यूटर आपेरेट व ईमेल आईडी schcuplko@rediffmail.com पर आवश्यकतानुसार सम्पर्क किया जा सकता है।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

उन्नाव में पुलिस प्रशासन का बड़ा कदम: मगरवारा चौकी इंचार्ज को किया गया लाइन हाजिर, बक्सर चौकी इंचार्ज का तबादला अयोध्या – Unnao News

  उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अपराध नियंत्रण में विफलता पर कड़ी कार्रवाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *