Breaking News

जनसंवाद दिवस पर 162 में से 110 का हुआ प्रभावी निस्तारण

जनसंवाद दिवस पर 162 में से 110 का हुआ प्रभावी निस्तारण

भदोही। जनसंवाद दिवस (विभागवार समस्या निस्तारण के लिए विशेष दिवस) का गुरुवार को सभी विभागों द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों द्वारा असंतुष्ट फीडबैक वाले शिकायतों का प्रभावी कार्रवाई कर त्वरित निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर 162 शिकायतों का लगभग सभी कार्यालयध्यक्षों द्वारा असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं व अन्य रिपीटेड, डिफाल्टर, सी श्रेणी के शिकायतकर्ताओं से स्वयं एवं अधीनस्थ के द्वारा सुनवाई किया गया। मौके पर 110 शिकायतों का गुणवत्तापरक त्वरित निस्तारण किया गया। शेष असंतुष्ट शिकायतों का विभागीय गठित कमेटी द्वारा निस्तारण किए जाने के क्रम में आवश्यक कार्रवाई की गई। जो असंतुष्ट शिकायतकर्ता संबंधित कार्यालय नही पहुंच पाए है। वें अपनी शिकायते अगले जनसंवाद दिवस में संबंधित विभागीय कार्यालय पर उपस्थित होकर अवगत कराएं। डीएम ने कहा कि जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ जनसुनवाई पोर्टल पर कोई शिकायत लंबित रहती है तो संबंधित विभाग के प्रति यह माना जाएगा कि वह अपनी कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं कर रहें हैं। उसके प्रति फिर विभागीय कार्यवाही तय है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी विभाग का कोई मामला डिफाल्टर, सी श्रेणी, रीपिटेड न हो। इस सन्दर्भ में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, विद्युत कार्यालय भदोही, जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय सहित समस्त थानें, तहसील, विकास खंड कार्यालय, अधिशाषी अधिकारी कार्यालय सहित सभी विभागों द्वारा असंतुष्ट शिकायतों के संतुष्टि परक निस्तारण पर बल दिया।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

GPS सही कराने के नाम पर 77 हजार की ठगी: कानपुर देहात में मिनी ट्रक मालिक को गूगल से मिला नंबर बना जालसाजी का जरिया – कानपुर देहात न्यूज़।

  रूरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में एक मिनी ट्रक मालिक से साइबर ठगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *