*युवराज दत्त महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन*
*अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ/सुपर फास्ट टाइम्स*
लखीमपुर खीरी। भारत सरकार के युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के सभी जनपदों में चलाये जा रहे छात्र-पुलिस अनुभवात्मक इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 09 दिसंबर 2023 को युवराज दत्त महाविद्यालय में पुलिस इंटर्नशिप का शुभारम्भ कार्यशाला के माध्यम से किया गया। प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के नोडल पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल एवं एन. एस. एस. नोडल अधिकारी प्रो सुभाष चन्द्रा ने राजा युवराज दत्त सिंह व मां सरस्वती के चित्र पर मार्त्यापण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर पुलिस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में प्रो. सुभाष चन्द्रा ने एन एस एस वालिंटियर को पुलिस प्रशिक्षण दिये जाने की विस्तृत कार्य योजना के बारे में चयनित छात्र/छात्राओं को विस्तार से बताया। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक-मितौली सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि छात्र-पुलिस अनुभवात्मक इंटर्नशिप में एन.एस.एस छात्र/छात्राओ को 120 घंटे की अवधि का प्रशिक्षण तीस कार्य दिवसों में थानाध्यक्ष-खीरी हनुमंत कुमार तिवारी तथा महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा के नेतृत्व में दिया जायेगा। इस छात्र-पुलिस अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यकम में एन.एस.एस. वालिंटियर को पुलिस प्रशासन, लॉ एण्ड आर्डर, एफ आई आर. प्रकिया, तहरीर लिखने, अनियंत्रित भीड़ नियंत्रण करने, यातायात संचालन करने, पुलिस पेट्रोलिंग, महिला सुरक्षा, ह्यूमेन ट्रेफिकिग रोकने, अपराध नियंत्रण तथा आमजन के साथ स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह कार्यक्रम भारत सरकार, उत्तर प्रदेश पुलिस एव राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय का सयुक्त कार्यकम है जिसमें छात्र/छात्रायें पुलिस के साथ संवाद व कार्य कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, इससे छात्र/छात्राओं का व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ आमजन के साथ उनका सम्पर्क स्थापित होगा। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने कहा कि छात्र-पुलिस अनुभवात्मक कार्यकम के लिए अत्यन्त उपयोगी है। पठन-पाठन के साथ-साथ इस कार्यकम के माध्यम से छात्र/छात्रायें समाज व देश के विकास में पुलिस के महती योगदान एवं कार्यों को जान सकेंगे और प्रशिक्षण प्राप्त कर समाजहित एवं राष्ट्र निर्माण में अपना बेहतर योगदान दे सकेंगे। कार्यशाला में खीरी थानाध्यक्ष हनुमत तिवारी व महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने भी सम्बोधित व अपने लीडरशिप में छात्र/छात्राओं को कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति पंत एवं अंग्रेजी विभाग की प्रो. नीलम त्रिवेदी सहित जिला पुलिस विभाग के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।