Breaking News

गौतम मुनि पांडेय, राजेश शुक्ल और मधुसूदन मिश्र बने निक्षय मित्र

गौतम मुनि पांडेय, राजेश शुक्ल और मधुसूदन मिश्र बने निक्षय मित्र

कुशीनगर टीबी मुक्त भारत अभियान के साथ मजबूती से खड़ी नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान से जुड़कर कुशीनगर जनपद के पोखरभिंडा निवासी वर्तमान में लखनऊ में कार्यरत गौतम मुनि पांडेय, प्राथमिक विद्यालय भरटोली पकवाइनार के प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ल और श्री गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता मधुसूदन मिश्र ने निक्षय मित्र बनते हुए टीबी उन्मूलन हेतु मरीज को गोद लेकर उसे स्वस्थ होने तक पोषण सामग्री भेंट करने का निर्णय लिया है।
संस्था अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 एस0एन0 त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के अधीक्षक डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी, वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र, एसटीएस शाहिद अंसारी सहित प्रबुद्ध जनों ने इस सार्थक कार्य हेतु तीनों की प्रशंसा करते हुये साधुवाद दिया। बताते चलें नयी दिशा द्वारा जन सहयोग से अब तक बड़ी संख्या में टीबी मरीजों को पोषण सामग्री भेंट कर स्वस्थ किया जा चुका है। संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने टीबी उन्मूलन हेतु सक्षम लोगों से आगे आकर निक्षय मित्र बनते हुये मरीजों को पोषण सामग्री भेंट करने का आग्रह किया है।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

संसद में धक्का-मुक्की मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR।

  नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *