नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी द्वारा किया गया पिपरी में सड़क और नाली का उद्घाटन
भदोही। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी सोमवार को नगर के वार्ड संख्या 15 मर्यादपट्टी पूर्वी के पिपरी में पहुंचे। जहां पर विश्वकर्मा बस्ती में बने भूमिगत नाली और इंटरलाकिंग सड़क का उनके द्वारा लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि का वहां के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी ने कहा कि नगर में बढ़े हुए गांव पिपरी के विश्वकर्मा बस्ती में कल्लू यादव के मकान से बऊ गुप्ता के मकान तक भूमिगत नाली और इंटरलाकिंग सड़क बनवाएं जाने का नगर पालिका परिषद द्वारा निर्णय लिया गया था। जिसके निर्माण पर काम शुरू था। अब उसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिसका आज लोकार्पण कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण पर कुल 20 लाख 62 हजार रुपए की लागत आई है। सड़क और नाली बन जाने के बाद यहां के लोगों को जो परेशानियां उठानी पड़ रही थी वह समाप्त हो गई।
उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा काफी गंभीरता से काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कोई समस्या नहीं रह जाएगी। सभी समस्याओं का एक-एक समाधान कर लिया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है।
इस मौके पर परिषद के ईओ रविशंकर शुक्ला, जेई आलोक विश्वकर्मा, सभासद अजय कुमार दुबे, हसीब खां अरविंद मौर्य, रमेश सरोज व लवकेश सिंह, चंद्रकांत दुबे, भरत सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।