हैदराबाद पुलिस द्वारा तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*अनुराग मिश्रा/सुपर फास्ट टाइम्स*
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी हैदराबाद के नेतृत्व में थाना हैदराबाद पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को ग्राम छितौनिया से चोरी हुई मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी करने के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0 अ0स0 420/2023 धारा 379 भा0द0 वि0 विवेचना व सर्विलांस टीम की मदद से उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा मय पुलिस फोर्स के कार्रवाई करते हुए दिनांक 12 दिसंबर 2023 को तीन नफ़र वांछित अभियुक्त 1.अवनीश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मोहल्ला कुम्हरण टोला गोला खीरी उम्र 30 वर्ष। 2.राघवेंद्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चटिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी उम्र 24 वर्ष। 3.विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशि भूषण श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला पूर्वी दीक्षिताना थाना गोला जिला खीरी उम्र 21 वर्ष को मय चोरी की बाइक व मोबाइल बरामद करते हुए रोशन नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार थाना हैदराबाद खीरी, हे0कां0 सुशील कुमार थाना हैदराबाद खीरी , 3.हे0 कां0 आशीष सिंह सर्विलांस सेल खीरी।अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है 1.अवनीश मिश्रा छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मोहल्ला कुम्हानटोला गोला जिला खीरी उम्र 30 वर्ष मु0अ0सं0 375 /2015 धारा 307/34/506 भा0द0वि0थाना गोला खीरी मु0अ0स0 274 /2019 धारा 323/452/ 504 /506 भा0द0वि0थाना गोला खीरी ! 2.राघवेंद्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चठिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी मु0अ0सं0 634/2023 धारा 323/324/506 थाना गोलाखीरी! 3. विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशिभूषण श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला पूर्वी दीक्षितताना गोला थाना गोला खीरी मु0अ0स0 634/2023 धारा 323/324 /506 थाना गोला खीरी में दर्ज हैं।इनके पास से एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर काली रंग की जिसकी नम्वर प्लेट पर UP31BM8-99 अंकित है व मोबाइल फोन वीवो बरामद किया गया।