Breaking News

पंचायत सहायकों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पंचायत सहायकों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

*शहंशाह आलम/सुपर फास्ट टाइम्स*

निघासन खीरी। निघासन विकास खंड के समस्त पंचायत सहायकों की समस्याओं के सम्बन्ध में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर निघासन खंड विकास अधिकारी को पंचायत सहायकों नें ज्ञापन सौपा। जिसमें 1- कुछ पंचायत सहायकों का औसतन 5 माह से वेतन नही मिला है जिसे प्रतिमाह के अनुसार नियमित रूप से दिया जाए। 2- पंचायत सहायकों को कंप्यूटर सेट तो प्राप्त है लेकिन वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा अलमारी रजिस्टर स्टेशनरी आज सहित आवश्यक सुविधाएं प्रदान कराई जाए। 3-सीएससी वॉलेट रिचार्ज जो पंचायत सहायक अपने अल्पमानदेय से रिचार्ज करके पंचायत के सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन करके लाभार्थियों को सेवाएं दे रहे है यदि अन्य कार्य जैसे अभी तक पंचायत सहायक अपने अल्प से इंटरनेट का रिचार्ज करके आयुष्मान कार्ड आय ,जाति, निवास तथा अन्य कार्य ऑनलाइन करके दे रहे है महोदय जिसका भुगतान भी कराया जाए। 4- शासन के अनुसार पंचायत सहायकों से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर प्रति आयुष्मान 5 रुपए का देने की बात कही गई थी जो अभी तक नहीं प्राप्त हुआ 5- पंचायत राज निदेशालय प्रमुख सचिव द्वारा शासनादेश कहा गया की पंचायत गेटवे पर पेमेंट करने का कार्य पंचायत सहायक द्वारा ही कराया जाए सचिवों द्वारा प्राइवेट व्यक्ति द्वारा कर लिया जाता है तथा पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिलाया जाए। 6- जिन पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक नहीं है उन पंचायत का मनरेगा का कार्य भार पंचायत सहायकों को ने कराने को कहा गया जो कि अभी तक मनरेगा आईडी नहीं दी गई है जो कि कुछ अन्य जिलों में मनरेगा आईडी दी जा चुकी है विकास की रीड कहे जाने वाले पंचायत सहायक इस तरह से मजबूर है एवं उपरोक्त समस्याओं के बावजूद हर संभव अपनी लगन व प्रतिष्ठा से सरकार के समस्त योजनाओं को पूर्ण करने का कार्य कर रहे हैं इस मौके पर समस्त पंचायत सहायक मौजूद रहे|

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

बिना बुनियादी सुविधाओं के ट्रामा सेंटर शुरू: सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन नहीं, मेडिकल कॉलेज से मिलेगा सहयोग – गाजीपुर समाचार।

  सीएमओ सुनील पाण्डेय ने शुभारंभ किया। गाजीपुर में कई सालों से बनी ट्रामा सेंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *