आगामी परीक्षाओं के लिए कुलपति ने दिखाई सख़्ती
– आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
मुख्य संवाददाता(शाश्वत राम तिवारी)
गोरखपुर।सुपर फास्ट टाइम्स
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.पूनम टंडन की अध्यक्षता में आज प्रशासनिक भवन में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष,स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के निदेशक एवं समन्वयक तथा अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में कुलपति ने विषम सेमेस्टर की आगामी परीक्षाओं की समीक्षा की तथा आंतरिक मूल्यांकन,प्रोजेक्ट तथा प्रैक्टिकल की स्तिथि के बारे में विषयवार जानकारी ली।इसके बाद कुलपति ने नए शिक्षकों को प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किए जाने पर जोर दिया।सभी से जल्द से जल्द अकादमिक ऑडिट के फार्म को पूरा करने को भी कहा।बैठक में कुलपति ने कहा कि अधिकतर देश विदेश की रैंकिंग करने वाली संस्थाएं डेटा विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त करते हैं।ऐसे में वेबसाइट को नया स्वरूप दिया जा रहा है।कुलपति ने सभी विभागाध्यक्ष को अपने विभाग की गतिविधियों,नोटिस तथा अन्य जानकारियों को निरंतर अपडेट करने को कहा।इसके साथ ही सभी को विश्वविद्यालय के परसेप्शन (अवधारणा) पर कार्य करना होगा जिसका सबसे अधिक अंक रैंकिंग में होता है।विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कुलपति ने आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।कुलपति ने सभी महाविद्यालयों के सीसीटीवी कैमरे जो कंट्रोल रूम से जुड़े है उनकी आवाज तथा तस्वीरों की गुणवत्ता की जाँच की।